अपने सहयोगियों के साथ अच्छे रिश्ते बनाये रखने के लिए 7 टिप्स

No Comments
घर हो, ऑफिस हो, कॉलेज हो, हमें अपने सहयोगीयों का सामना करना ही पड़ता है | अगर हमारे सहयोगी अच्छे हैं, तब तो उनके साथ सफर अच्छा कट जाता है, नहीं तो हर समय तनातनी बनी रहती है | लेकिन अगर आप थोड़ा प्लान करके चलें, तो आपको अपने सहयोगीयों से तालमेल बैठाने में कोई परेशानी नहीं आएगी |
आइये जानते कुछ सावधानियों के बारे में जो आपको डील करने में हेल्प करेगी –

1. अपनी पर्सनल बातें कभी भी शेयर न करें

अक्सर देखा गया है कि जब हमारी किसी सहकर्मी से लड़ाई हो जाती है, तो वह हमें हमारी पर्सनल बातों से टॉर्चर करने लगता है | जिससे हमारे मन को ठेस पहुंचती है और हम मन ही मन पछताने लगते हैं | हम सोचने लगते हैं कि हमने उससे अपनी सीक्रेट शेयर किए ही क्यों | इसलिए हमेशा कोशिश करें कि अपने सहकर्मियों से टू द प्वाइंट ही बात करें, जिससे आपकी अच्छी इमेज बनेगी |

2. सबसे घुल-मिलकर रहें 

ऑफिस हो या फिर कोई और जगह, दिक्कतें कभी शुरू होती हैं जब हम ग्रुप बनाकर उसमें रहना शुरु कर देते हैं और इसी चक्कर में बाकी लोगों से कट जाते हैं | जिससे हमें उनसे काम निकलवाने में मुश्किल होती है | अतः आप सबके साथ घुल-मिल कर रहे |

3. ना बुराई करें और ना ही सुनें

अगर कोई आपके सामने किसी अन्य सहकर्मी की बुराई करे तो आप उसे कतई बर्दाश्त ना करें | क्योंकि अगर वह आपके सामने उसकी बुराई करता है, तो उसके सामने आपकी बुराई करने में भी देर नहीं लगाएगा | इसलिए खुद का ऐसा नेचर बनाएं कि सब आपसे अपने मन की बात शेयर करें, ना कि सब आपसे कटें |

4. दूसरों के काम का श्रेय कभी न लें  

अक्सर हम जल्दी ऊपर उठने की चाह में दूसरों का आईडिया चुराकर या फिर किसी और के काम का श्रेय अपने नाम लेने की कोशिश करते हैं | ऐसा करके आप अपने सहकर्मियों की नज़र से उतर जायेंगे | इसलिए किसी को भी चीट करने की कोशिश ना करें |

5. मुंहफट ना बने

भले ही आपको अपने सहकर्मी की कोई बात कितनी भी बुरी लगे, लेकिन एकदम से उसके मुंह पर ना कहें बल्कि प्यार से उसे समझाएं, इससे रिश्ते में मिठास बनी रहेगी |

6. दूसरों की मदद करें

आप अपना स्वभाव ऐसा बनाये कि दूसरों की मदद करे. किसी भी ऑफिस या कार्यस्थल में आपसी सहयोग से अच्छा काम होता है. यदि आप किसी की हेल्प करेगें तो आपकी मुस्किल में वे भी आपके काम आयेंगे |

7. दूसरों की तारीफ करे

वैसे तारीफ किसको अच्छी नहीं लगती | सभी यह अपेक्षा रखते हैं कि उनके अच्छे काम की कोई तारीफ़ करे | यदि आप किसी के काम की तारीफ करते हैं तो आपको भी यह तारीफ उल्टी मिलेगी जिससे आपको भी अच्छा लगेगा और आपका मनोबल बढेगा |
Next PostNewer Post Previous PostOlder Post Home

0 comments:

Post a Comment