सेक्स रिलेशनशिप मजा कम मुसीबतें ज्यादा Sex Relationship Advice For Ladies In Hindi Language

No Comments
सेक्स रिलेशनशिप मजा कम मुसीबतें ज्यादा Sex Relationship Advice For Ladies In Hindi Language  – बात जब सेक्स रिलेशन की आती है, तो भले युवक और युवती दोनों की सहमति रहे, पर संबंध बन जाने के बाद की हर समस्या युवती को ही झेलनी पड़ती है | उसे शारीरिक व मानसिक दोनों तरह से इससे खुद ही निबटना पड़ता है | युवक तो मस्त रहता है, ऐसे में सावधानी बरतकर चलना ही सही रहता है |
एक शोध से पता चला है कि कम उम्र में सेक्स संबंध बनाने वाली लड़कियां, लड़कों के मुकाबले ज्यादा परेशान रहती हैं | जबकि बड़ी उम्र की लड़कियां सेक्स में एक्टिव होती हैं, पर उनके साथ धोखे की आशंका कम होती है | जैसा कि आपको फिल्म दृश्यम में युवक द्वारा युवती को ब्लैकमेल करने का सीन फिल्म का केंद्र बिंदु है, जिस पर पूरी फिल्म की कहानी धुरी की तरह घूम रही है | फिल्म में भले ही युवक-युवती एक दूसरे से प्यार नहीं करते पर सहपाठी, वह हमउम्र जरूर हैं |
जहां बात युवक और युवती के रिलेशनशिप को लेकर हो रही है कि कैसे एक युवक, युवती की मजबूरी का फायदा उठाना चाहता है | MMS या अश्लील वीडियो नेट पर डालने वाली बातें ज्यादातर युवकों का हथियार बन चुकी है | युवती को न केवल ब्लैकमेलिंग का डर सताता रहता है, बल्कि एक बार संबंध बन जाने पर अनेक मुसीबतों से निबटना पड़ता है |

डेट पर जाना पड़ता है भारी

गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड का डेट पर जाना कोई नई बात नहीं है | लेकिन उस दौरान पार्टनर के साथ सावधानी बरतने की जरूरत है | डेटिंग के दौरान वे एक दूसरे के बेहद नज़दीक आ जाते हैं | केवल मौज मस्ती के लिए बनाया गया संबंध आगे चलकर लड़कियों के लिए मुसीबतों का सबब बन जाता है |
यदि बिना सावधानी बरते सेक्स करते हैं, तो बाद में युवतियों को ही कई तरह के जोखिमों से का सामना करना पड़ता है | क्योंकि युवकों को तो सिर्फ एंजॉयमेंट से मतलब होता है और वह बाद में इससे युवतियों के समक्ष होने वाली परेशानियों से पल्ला झाड़ लेते हैं | इसलिए सावधानी बरतना युवतियों के लिए ज्यादा जरूरी है |

आइए जानते हैं युवतियों को क्या-क्या मुसीबतें आती हैं और उन से कैसे बचा जाए

1. अनचाहे गर्भ का डर

सेक्स के दौरान गर्भ निरोधी उपाय अपनाएं, अन्यथा आप को यह डर जीने नहीं देगा कि कहीं देर ना हो जाए, इस बार गर्भ न ठहरे, अगली बार मैं अवश्य इस दौरान सावधानी रखूगी |
इसके अलावा iPil लेने का प्रेशर रहेगा | अगर बॉयफ्रेंड ने लाकर नहीं दी तो आप तो फंस गई समझो | खुद खरीदने जाएंगी नहीं, डेट मिस होने पर आप एबॉर्शन किट का प्रयोग करेंगी, पर उसको खरीदने में भी आपको कई तरह का गणित लगाना पड़ेगा |

2. संक्रमण का खतरा

असुरक्षित सेक्स से संक्रमण का खतरा बहुत बढ़ जाता है | जल्दबाजी के चक्कर में तमाम युवा असुरक्षित सेक्स करने के आदी हो जाते हैं | उनका बजट इतना नहीं होता कि वह अच्छे होटल में जाएं | सस्ते होटल में जाने से वहां का गंदा टॉयलेट, गंदा बिस्तर और तमाम तरह की अन्य चीजों से आपको इंफेक्शन का खतरा हमेशा बना रहता है | अगर बॉयफ्रेंड के घर जा रही हैं और वह अकेला रहता है, तो भी आपको गंदगी का सामना करना पड़ेगा और आप चाह कर भी इस गंदगी से अपने आपको बचा नहीं पाएंगी | असुरक्षित सेक्स से आपको एसटीडी यानी सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज होने का खतरा भी रहता है |
sex relationship risk and precaution in hindi2

3. आप डिप्रेशन का शिकार भी हो सकती हैं

असुरक्षित सेक्स के साथ, या छिपकर बॉयफ्रेंड के साथ कहीं जाने का प्लान हो, या फिर परिचितों के मिलने से भेद खुलने का डर; इन सभी बातों से आपका मन कभी शांत नहीं रह पाएगा | इसके साथ ही आपको बार-बार लगेगा कि कहीं आप प्रेग्नेंट तो नहीं | यह ख्याल आपको डिप्रेशन का शिकार भी बना सकता है |

4. हमेशा असुरक्षा का डर सताता है

बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप जरूरी नहीं कि अच्छी ही हो, हो सकता है वह आपको किसी और के लिए चीट या झूठ बोल रहा हो | यह डर आपके मन में 24 घंटे आएगा | इसलिए जल्द से जल्द ऐसी रिलेशनशिप से बाहर निकले या फिर अपने मन का वहम खत्म करें |

5. कंगाल ना हो जाएं आप

यह जरुरी नहीं कि बॉयफ्रेंड को ही खर्च करना पड़ता है | समय-समय पर गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड की जेबे ही भरती हैं | अगर युवती कामकाजी है और युवक बेरोजगार है, तो वहां भी गर्लफ्रेंड को कई बार अपने बॉयफ्रेंड को पैसे देने पड़ेंगे | कुछ बॉयफ्रेंड अक्सर पॉकेट मनी खत्म होने का बहाना बनाकर उधारी की जिंदगी काटना चाहते हैं | ऐसे में तब गर्ल फ्रेंड को अपनी पॉकेट खाली करनी पड़ जाती है | अगर आपने गलती से अपने बॉयफ्रेंड को हजारों रुपए उधार दिए हैं, तो समझो ब्रेकअप के बाद वह भी नहीं मिलेंगे, इसलिए सोच समझकर ही कदम उठाएं |

6. पेरेंट्स से झूठ छुपाना पड़ सकता है भारी

एक झूठ छुपाने के लिए हजार झूठ बोलने पड़ते हैं | पहले तो बॉयफ्रेंड के साथ रात बिताने के लिए आप अपने पेरेंट्स से झूठ बोलती हैं कि आज आप और आपकी सहेली रात भर पढ़ेंगे, इसलिए आप उसके घर जा रही हैं | मान लीजिए वहां पहुंचकर कुछ अनहोनी हो जाए, तो पैरेंट्स से उस बात को छिपाने का फैसला बहुत भारी लगने लगता है | साथ ही पेरेंट्स से तमाम तरह के झूठ बोल कर आप हमेशा शर्मिंदगी भी महसूस करेंगी | इसलिए अच्छा है कि सच को छिपाए नहीं |

7. पल-पल होती ब्लैकमेलिंग का शिकार

आपका MMS बन जाने पर आपको पल-पल ब्लैक मेलिंग का शिकार होना पड़ सकता है | हो सकता है कि आपका बॉयफ्रेंड ऐसा ना करें, पर होटल में लगे छिपे कैमरे या कुछ अराजक तत्व मिल कर आपको ब्लैकमेल कर पैसा और आपकी आबरू दोनों को अपना हथियार बना सकते हैं | इस मुसीबत का सामना करने वाली कुछ युवतियां सुसाइड तक कर लेती हैं या कुछ अपने हक के लिए ताउम्र अपनी लाइफ कानूनी पचड़ों में पड़कर खराब कर देती हैं | इससे बाहर निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है |

8. सिंगल रहने के फायदे

सिंगल रहने के भी फायदे है | आइये जानते हैं कि वे क्या हैं –
  • पहरेदारी से आप को छुटकारा मिलेगा | कोई रोकेगा टोकेगा नहीं | आप अपनी लाइफ खुलकर जी सकेंगी |
  • बॉयफ्रेंड से देर रात तक चैट या बात करने से छुटकारा मिलता है | आप जब चाहे जागें और जब चाहें सो जाएं |
  • अपने आप को जानने का मौका मिलेगा | आपके पास इतना समय होगा कि आप अपने लक्ष्य, अपनी पर्सनालिटी, कमजोरी, और स्ट्रेंग्थ को पहचान पाएंगे | इससे आपको नई राह मिलेगी |
  • सिंगल रहने पर आपको कोई झूठ या बहाना नहीं मारना पड़ेगा | इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा, हिम्मत आएगी और आपका फोकस सिर्फ आपके कैरियर और परिवार पर ही रहेगा |
  • आप हमेशा बिजी नहीं रहेंगी | इससे आप ज्यादा से ज्यादा बाहर जाकर अपने दोस्तों व परिचितों से मिल पाएंगी और सोशल बनेंगी.

make sex relationship but with care tips in hindi

सिंगल रहने के वैज्ञानिक तर्क

1. आपका हार्ट हेल्दी रहेगा

जनरल ऑफ मैरिज एंड फैमिली 2006 में प्रकाशित एक खबर के अनुसार 9,000 मध्यम आयु वर्ग के वयस्कों पर एक रिसर्च की गई जिसमें पाया गया कि कुंवारे लोगों को सबसे कम दिल की बीमारियां होती हैं |

2. आपकी फिटनेस बेहतर रहेगी

अमेरिकी जनरल आप प्रिवेंटिव मेडिसिन में हुए शोध के अनुसार 13,000 पुरुषों और महिलाओं पर जिनकी उम्र 18 से 64 वर्ष के बीच है, एक सर्वे हुआ | सर्वे के नतीजों से पता चला कि जिनकी शादी नहीं हुई, वह अपने काम में फिट रहते हैं और उनकी बॉडी भी आकर्षक दिखती है |

3. समझौता नहीं करना पड़ेगा

मनोवैज्ञानिक और एजिंग की प्रकाशित 1649 लोगों पर हुई स्टडी के अनुसार सिंगल लोगों को कम समझौते करने पड़ते हैं | जिनकी वैवाहिक जिंदगी अच्छी नहीं चलती, उन्हें तमाम समझौते करने पड़ते हैं व तनाव से गुजरना पड़ता है और उनकी उम्र भी अधिक लगने लगती है |
Next PostNewer Post Previous PostOlder Post Home

0 comments:

Post a Comment