मेकअप से छिपाएं दाग धब्बे How To Hide Dark Spots On Your Face With Makeup

No Comments
हम सभी चाहते हैं कि हमारा चेहरा हमेशा साफ सुथरा और चमकता – दमकता रहे और उसे देखकर सभी तारीफ करें | लेकिन अक्सर ऐसा नहीं हो पाता | कई बार त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बे मेकअप से भी नहीं छुप पाते हैं, और ऐसा मेकअप के दौरान गलत फाउंडेशन के चुनाव के कारण होता है | फाउंडेशन का कलर आपकी कालर बोन के कलर मिलना चाहिए और यदि यह नहीं मिलता है तो ऐसी समस्या आपको आएगी | इसलिए आप फाउंडेशन का कलर अपनी कालर बोन कलर से जरुर मिलाएं | ज्यादातर महिलाएं इसे गर्दन के रंग से मिलाती हैं, जो कि गलत है | चेहरे से दाग धब्बे छिपाने के लिए पहले कंसीलर का प्रयोग करें | यह अंडर आई क्रीम की तरह माइल्ड नहीं होना चाहिए, जो ज्यादा देर तक नहीं टिकता | इसे ब्रश या फिंगर टिप्स की सहायता से लगाएं और फिर लूज पाउडर से इसे सेट कर दे | कन्सीलर का कलर ज़्यादा लाईट नहीं होना चाहिए |

मेकअप स्मोकी आईज के लिए

आंखों का मेकअप करना सबसे कठिन काम होता है, खासकर स्मोकी आई इफेक्ट लाने के लिए | अलग-अलग लोगों की आंखों की शेप व कलर अलग-अलग होता है, इसलिए हो सकता है कि जो कलर आपकी फ्रेंड पर अच्छा लगा था वह आप पर अच्छा न लगे | डे-टाइम स्मोकी लुक आजकल फैशन में है | इसके लिए साफ्ट ब्राउन, ब्रॉन्ज, प्लम या ग्रीन कलर का प्रयोग करें | एक बार आप इन कलर्स को ठीक तरह से एप्लाई करना सीख जाए तो रात के लिए अधिक डार्क शेड्स जैसे ब्लू, ब्लैक का इस्तेमाल करना शुरू करें | काली आंखों पर डीप पर्पल और ब्लू कलर मिक्स करके लगाने से खूबसूरत स्मोकी इफेक्ट हासिल किया जा सकता है | मेटैलिक आईशैडो से आपका लुक लाइट और मॉडर्न लगेगा |
अपनी आईलैशेज को आईलैस से कर्ल करना न भूले | इसके लिए कुछ मेकअप आर्टिस्ट टीस्पून का भी इस्तेमाल करते हैं | अपनी स्किन केयर का पर भी खास ध्यान दें और किसी अच्छी कंपनी के ब्यूटी प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करें |
मेकअप के दौरान ल्युमिनाईजर के प्रयोग से आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी | इसे या तो सबसे पहले या फिर फाउंडेशन के साथ मिक्स करके लगाएं | कभी भी पूरे चेहरे पर ल्युमिनाईजर का प्रयोग ना करें, सिर्फ उन जगहों पर टचअप करें, जिन्हे आप हाईलाइट करना चाहती हैं, जैसे कि चीकबोन, माथा, ठुड्डी या फिर नाक पर |
मेकअप करना एक ऐसा आर्ट है जिसे आप लगातार अभ्यास और अनुभव से ही सीख सकती हैं | जितना ही आप Experiment करेगी, इस काम उतनी ही एक्सपर्ट होती जायेंगी |
Next PostNewer Post Previous PostOlder Post Home

0 comments:

Post a Comment