स्प्लिट इंड (दो मुहें बाल) का घरेलू निदान Do Muhe Balo Ke Tips In Hindi

No Comments
Do Muhe Balo Ke Tips In Hindi – स्प्लिट इंड या दो मुहें बालों की समस्या किसी को भी हो सकती है लेकिन ये ज्यादातर लंबे बालों में होता है | आमतौर पर लोगों का मानना है कि समय-समय पर बालों की ट्रिमिंग न करवाने से ये दो मुंहें हो जाते हैं | स्प्लिट इंड के सिर्फ ये ही कारण नहीं है | मेडिकल साइंस में माना जाता है कि क्यूटिकल्स में फाइबर की कमी हो जाती है और बाल फटने लगते हैं | क्यूटिकल्स में रुखे और भुरभुरे बालों की वजह से फाइबर की कमी होने लगती है | बालों में दो – तीन मुंहे और 2-3 cm लंबे होते हैं |

स्प्लिट इंड के कारण Do Muhe Baal Hone Ke Karan

1. जब बाल लंबे होते जाते हैं तो प्राकृतिक तेल बालों के छोर तक नहीं पहुंच पाते जिस कारण बाल रूखे हो जाते हैं फलस्वरूप बालों में स्प्लिट का होना |
2. बालों को बगैर कवर किए अधिक देर तक धूप में रहना |
3. उम्र बढ़ने के साथ ही बालों में प्राकृतिक तेल बनने की प्रक्रिया भी कम हो जाती है इस कारण भी दो मुंहे बाल हो जाते हैं |
4. गीले बालों को सूखाने के लिए टॉवल से रगड़ने पर भी दो मुंहें बालों की समस्या होती है |
5. वातावरण का अत्यधिक गर्म, ठंडा या नम होना भी बालों को दो मुंहां करता है |
6. लगातार हेयर स्ट्रेट या हेयर कलर करवाने से भी स्प्लिट इंड की समस्या होती है |
7. एल्कोहल युक्त हेयर प्रोडक्ट के प्रयोग से भी बाल दो मुंहे हो जाते हैं |
8. खान पान की गलत आदतों की वजह से और पोषण की कमी से बाल दो मुंहें हो जाते हैं |

स्प्लिट इंड का घरेलू निदान Split End Hair Treatment At Home In Hindi

1. पपाया पैक- पपीता के प्रयोग से बाल स्वस्थ और सुंदर बने रहते हैं | बालों की लंबाई के अनुसार पपीता लें (जैसे कि बाल छोटे हैं तो एक टूकड़ा) और आधी कप दही में मिलाकर पीस लें | बालों में यह पैक लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें | फिर धो लें |
2. केस्टर ऑयल- केस्टर ऑयल, ऑलिव ऑयल और मस्टर्ड ऑयल को बराबर मात्रा में मिला लें और बालों की मसाज करें | मसाज करने के बाद बालों को टॉवल से लपेट लें और आधे घंटे के लिए छोड़ दें, फिर शैपू कर लें |
दो मुंहे बालों को रोकने का सबसे अच्छा तरीका यह है की आपने बालों को लगातार डीप कंडीशनिंग करते रहें | एक अच्छी गुणवत्ता वाली कंडीशनर जो की क्रीमी हो लेकिन बालों पर कोई अवशेष ना छोड़े, इस प्रकार के कंडीशनर प्रयोग करना चाहिए | यदि आपके बाल रूखे हैं, तो माइल्ड शैम्पू किया करें ताकि आपके बाल क्षतिग्रस्त होने से बच सके | यदि आप लंबे समय तक धूप में बाहर रहते है तों सिर पर टोपी लगाया करें  इससे आप के बाल सूरज की धूप से क्षतिग्रस्त होने से बचेंगे | प्लास्टिक ब्रिस्टल के बजाय नरम ब्रश का प्रयोग करें |
3. दूध और क्रीम- आधे कप दूध में एक चम्मच क्रीम मिलाकर स्कैल्प और बालों की टिप पर लगा कर 15 मिनट के लिए छोड़ दें | फिर शैम्पू कर लें |
4. शहद- शहद बालों के लिए पोषण का कार्य करता है | आधी कप दही में एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट लगा कर 20 मिनट के लिए छोड़ दें फिर बालों को साफ पानी से धो लें |
5. बियर- एक टी स्पून बियर लें और बालों में लगा कर अच्छी प्रकार से मसाज करें, ऐसा सप्ताह में एक बार कर सकते हैं |
Next PostNewer Post Previous PostOlder Post Home

0 comments:

Post a Comment